अच्छाई और खुशियाँ फैलाए – SGSH series by Divya Trivedi

0
390

एस.जी.एस.एच का मतलब सिर्फ अच्छाई और खुशियाँ फैलाना ही नहीं है; बल्कि हर किसी की मदद करना, अंधकार से बाहर निकालना और किस तरह हम अपने छोटे से प्रयास से लोगों कि मदद कर सकते है I कई बार हम मानते है कि किसी की मदद करने में समय की बर्बादी क्यों करे? लेकिन किसी की मदद करना समय की बर्बादी नहीं, आने वाले समय की बचत है I

आज दुनिया में हर जगह निराशा, स्वार्थ, दुःख ही है I लेकिन हर चीज के दो पहलू होते है I वैसे ही यहाँ भी कई लोग है जो लोगों के लिए अच्छा काम करते है लेकिन जब हमें सच में किसी की मदद की जरूरत होती है तो कोई भी नहीं होता I इसलिए दिव्या त्रिवेदी ने एस.जी.एस.एच मिशन के नाम पर लोगों की मदद करके अच्छाई और खुशियाँ फैलाने की कोशिश की है I

हाँ, मानते है की कोई दूसरे लोग हमारी मदद नहीं कर सकते, हमें खुद ही खुद की मदद करनी होगी, हमें खुद को खुद ही को खुश रखना होगा; लेकिन कई बार ऐसा समय आता है; जब हम खुद ही खुद के दुश्मन बन जाते है तब हमें ऐसे इंसान की जरूरत होती है जो बिना किसी स्वार्थ के हमारी मदद करे,हमें सही मार्ग दिखाए और कभी उस मदद को जताए नहीं I

एस.जी.एस.एच वह माध्यम है जो टूटते हुए की आश है I सही मार्गदर्शन से लोगों की जिंदगी में खुशियाँ और अच्छाई ला पाए I एस.जी.एस.एच के द्वारा कोई भी, कभी भी, कहीं से भी दिव्या त्रिवेदी को मैसेज करके मदद मांग सकता है I उन्होंने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ सहा है तो वह आपके दर्द को तन, मन से मदद करेगी और अगर धन की मदद चाहिए तो भी वह आपको कैसे सही काम करके पैसे कमा सकते है I आशा है, इससे हम साथ मिलकर एक अच्छा विश्व बना पाएंगे I चलो साथ मिलकर अच्छाई और खुशियाँ फैलाए I

Spread Goodness Spread Happiness by Divya Trivedi

आप दिव्या त्रिवेदी को Instagram में divyatrivediii और ईमेल में divyatrivedi9099@gmail.com मदद मांग सकते है I

https://www.sgshseriesbydivyatrivedi.com/

Website

Spread Goodness, Spread Happiness , SGSH series by Divya Trivedi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here