Acchai Khushiyan Failana Hai Lyrics In Hindi | Latest Song

0
252
Acchai Khushiyan Failana Hai

Song: Acchai Khushiyan Failana Hai

Lyrics :- Divya Trivedi
Singer & Music :- Parag Kabara
Video composition :- Prakash Halduchaur
Presented By SGSH Publication

अच्छाई खुशियाँ फैलाना है,
इक रोते हुए को हसाना है,
चाहे लाख मुसीबतें आ जाए…
गिरकर उठकर चलना है I
गिरकर उठकर चलना है I

क्योंकि अच्छाई के रंग में ढलना है!

नाकामयाबी मिले कितनी भी बड़ी,
कामयाबी के शिखर पर चढ़ना है I
लाख बुराई आ जाए सामने…
अच्छाई के दीप जलाने है I
अच्छाई के दीप जलाने है I

क्योंकि अच्छाई के रंग में ढलना है!

किसी भूखे को भोजन खिलाना है,
किसी प्यासे को पानी पिलाना है,
किसी निराश को आशा देनी है…
किसी दरिद्र की मदद करनी है I
किसी दरिद्र की मदद करनी है I

क्योंकि अच्छाई के रंग में ढलना है!

किसी को खुश देखकर खुश होना है,
किसी दुःखी को देखकर हाथ बढ़ाना है,
इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ाना है…
किसी उम्मीद के बिना सिर्फ खुशियाँ फैलाना है I
किसी उम्मीद के बिना सिर्फ खुशियाँ फैलाना है I

क्योंकि अच्छाई के रंग में ढलना है! ×3

Watch the video of Acchai Khushiyan Failana Hai here

Lyrics :- Divya Trivedi
Singer & Music :- Parag Kabara
Video composition :- Prakash Halduchaur
Presented By SGSH Publication