गांधी जयंती पर 10 हजार से अधिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाएगा भाजयुमो

Date:

Share post:

दिल्ली, 29 सितंबर, 2023 : महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो ) देश भर में 10 हजार से अधिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाएगा। भाजयुमो के कार्यकर्ता इन स्थानों पर सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। भाजयुमो ने  यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश के आह्वान से प्रेरित होकर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी की घोषणा की है। अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को होगी। इस अभियान में भाजयुमो का हर  कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर 2 अक्टूबर को गांधी जी की  जयंती पर महात्मा गांधी को एक सच्ची  श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अभियान की खास बात यह होगी कि यह मंडल स्तर पर चलाया जाएगा।

भाजयुमो के कार्यकर्ता अपने  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने-अपने मंडलों में  स्वच्छता अभियान आरंभ करेंगे। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर विशेष फोकस किया जाएगा। जैसे सरकारी स्कूलों, बस अड्डों सहित दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। इसके साथ ही गांव और कस्बों तथा शहरों में तालाबों और झीलों जैसे सार्वजनिक जल निकायों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के साथ ही भाजयुमो पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देने का काम भी करेगा। 

Tejasvi Surya BJYM
Shri Tejasvi Surya

 अभियान की जानकारी साझा करते हुए भाजयुमो  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी  सूर्या ने कहा कि  साफ-सफाई और स्वच्छता गांधीवादी जीवन शैली का अभिन्न अंग है। स्वच्छता नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करती है और स्वस्थ रहने में मदद करती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी स्वच्छता अहम है। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर ही हम पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे सकते हैं।  सूर्य ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने हमारे दैनिक जीवन में इसके गहन महत्व को पहचानते हुए हमेशा स्वच्छ भारत का समर्थन किया है। भाजयुमो का एक एक कार्यकर्ता उनके आह्वान पर स्वच्छ तथा स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मजबूत करते हुए इसमें अपने योगदान के लिए गर्व महसूस करते हैं।

 उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से  युवाओं को यह नेक अवसर मिला है। इसलिए सभी को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक  अक्टूबर को  इस राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर देश की  स्वच्छता में अपना  योगदान देना चाहिए ताकि  स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत  की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

Related articles

Discover the Depths of the Human Psyche in “The Year of Paper Boats”- An in-depth review.

Let's see more about the book and why you should read it? A Unique Narrative Experience Jaykay Heart's narrative is...

Rising Star Icon Award: A Celebration of Excellence Across Fields.

About our founder: Dr.Sameera: A Prodigy of Biochemistry and Literature Sameera, a biochemist and author from Thiruppathur, Tamil Nadu,...

Hum Ek Hain: An Anthem of Inclusion and Equality

On December 3, 2024, the prestigious IIM Bangalore launched "Hum Ek Hain" a powerful and spirited anthem celebrating...

SMMPackage Launches New UGC Content Service to Empower Brands

Most famous digital marketer Jitender Goswami & the owner of india's no.1 digital marketing company SMMPackage, a leading digital marketing agency,...