झाँसी, उत्तर प्रदेश निवासी 17 वर्षीय वंशिका मिश्रा के पहले अंग्रेजी उपन्यास (नॉवेल) YOSAVA – The Princess of Moon and The Warrior of Mars – The Real Twin Flame का विमोचन २३ जुलाई, २०२२ को प्रकृति के बीच हुआ। उन्हें अपने फ्रिक्शन उपन्यास के लिए नेशन प्राइड अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।
पब्लिशर : ऑरेंज बुक्स पब्लिकेशन
जौन्रे : फिक्शन
मूल्य : ₹330/-
मुख्य अतिथि वंशिका के भैया शिवांश मिश्रा (जिन्होंने ११ साल की आयु में रेसिंग गेम डेवेलप किया था), माँ सीमा शुक्ल मिश्रा व पिताजी डॉ. विवेक मिश्रा ने इस किताब का विमोचन किया। इस अवसर पर लेखिका वंशिका ने कहा कि यह किताब उन्होंने अपनी माताजी सीमा शुक्ल मिश्रा से प्रेरित होकर लिखी।
काफी लोगों नें इस पुस्तक को पढ़ कर इसकी बहुत प्रशंसा करी। पाठको का कहना है की कहानी शुरू से अंत टक उन्हें बाँधे रखने की क्षमता रखती है। १७ वर्ष की आयु में किताब लिखना अपने आप में ही एक बड़ी बात है।
एक ही आत्मा के दो भाग ट्विन फ्लेम कहलाते हैं आत्मा के एक भाग जिसे हम A भी कह सकते है आत्मा के दूसरे भाग B को ढूंढते रहते है ओर जब दोनो साथ मे आते है तो सफलता का सिलसिला शुरु हो जाता है उनके इसी सफर की कहानी है “YOSAVA – The Princess of Moon and The Warrior of Mars” जब ये दोनों मिल जाते हैं तब एक बहुत ही ऊर्जावान व शक्तिशाली बन जाते हैं । यह पुस्तक इस वास्तविकता को खोजने के बारे में है, जिसे आप जानते हैं कि वह आप में पहले से ही है लेकिन आपने इसे कभी नहीं पहचाना।
आप पूरे समय कहानी पढ़ते हुए अपने आप को उत्सुकता से भरा हुआ पाएंगे। इस पुस्तक में विश्वास ,प्रेम ,धोखा सभी तरह की भावनाओं का समावेश है। आपको पता चल जाएगा कि क्या और कौन सच है और अपनी स्वयं की शक्ति और आत्म प्रेम के बारे में। आठवें अध्याय से पूरी कहानी बदल जाती है और आप देखेंगे कि इसे पढ़ने के बाद क्या होता है।
राजकीय शिक्षक संघ के भूतपूर्व महामंत्री श्री गौरी शंकर शुक्ला ने भी इस किताब की भाषा शैली एवं लेखक की कहानी में पाठकों को बांधे रखने की क्षमता के प्रशंसा और लेखिका वंशिका मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी आगामी समय में कई और किताबें छपे ऐसी उम्मीद दिखाइए।
इस अवसर पर डॉ विवेक मिश्रा ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और महामंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री शुक्ला ने भी काफी शुभ आशीष देते हुए (ऑनलाइन माध्यम से) लेखिका वंशिका की आगामी सफलता के लिए कामना की है।
१७ वर्षिय वंशिका मिश्रा झाँसी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक बहुप्रतिभाशाली देश की बेटी हैं। उन्हें अपने सुन्दर आर्ट के लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। क्लासिकल डांस में भी वे काफी रूचि रखती हैं।
Buy YOSAVA – The Princess of Moon and The Warrior of Mars -The Real Twin Flame by Vanshika Mishra here:
Google play – https://play.google.com/store/books/details?id=yAdzEAAAQBAJ
Flipkart https://www.flipkart.com/yosava-princess-moon-warrior-mars-real-twin-flame/p/itm9380c246ff068
Wissen book store- https://www.wissenbookstore.com/product/yosava-the-princess-of-moon-and-the-warrior-of-mars/
आप किताब सीधे लेखिका से भी ले सकते हैं
ईमेल : vanshikaisgreat8@gmail.com