75 वे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एमिटी लॉ स्कूल एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में अंताक्षरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन

0
317
Amity Law University

75 वे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अयोजित हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एमिटी लॉ स्कूल एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में अंताक्षरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसका मंचन मोहिता मलिक ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमिटी लॉ स्कूल निर्देशक प्रोफेसर डॉक्टर जे पी यादव जी ने प्रधानमंत्री के भाषण का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और इस ऐतिहासिक अभियान की विवेचना की
कार्यक्रम की सम्वन्यक असिस्टेंट प्रोफ डॉ रेशमा उमैर और असिस्टेंट प्रोफ अनुप्रिया यादव ने प्रतिभागिओ को प्रोत्साहित किआ
राष्ट्रप्रेम में आयोजित इस अंताक्षरी प्रतिस्पर्धा में अभियंश सिन्हा , जयंत सिंह , प्रांजलि मिश्रा, आदित्य विक्रम सिंह की टीम को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किआ गया। इसके अतिरिक्त अन्य टीमों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें पुरूस्कृति किआ गया

प्रभागितियों के जोशीले अंदाज को देखकर दर्शको का मन रोमांचित हो उठा।


प्रतियोगिता के मुख्या संचालन में सम्वन्यक विद्यार्थी मुग्धा सिंह व हर्षिवेन्द्र बहादुर सिन्हा अथवा तकनिकी संचालन में आयुष कुमार सिंह का योगदान रहा।
इस शुभवसर के अंत में निर्देशक महोदय डॉ जे पी यादव जी ने कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुए पुरस्कार वितरण कर धन्यवाद् प्रस्तुत किआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here