वैसे तो दुनिया में बहुत प्रकाशन हैं लेकिन एस जी एस एच मतलब स्प्रेड गुडनेस स्प्रेड हैप्पीनेस ( अच्छाई और खुशियाँ फैलाएं) यह एक ऐसा प्रकाशन है जो सिर्फ किताबें ही नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी में अच्छाई व खुशियो के रंग भर देता है I एस जी एस एच प्रकाशन की शुरुआत 30 अक्टूबर, 2021 को सुबह 11 बजे के आसपास हुई थी I कुछ ही समय में यह प्रकाशन ने बहुत तरक्की की है I आज तक प्रकाशन ने 168 एकल किताबें, 200 से अधिक सांझा संकलन, 4 पत्रिकाएँ और 40 एकल किताबों का कार्य चल रहा है I एस जी एस एच के नाम से कई कम्यूनिटी का निर्माण हुआ है I जैसे कि हर हफ्ते लेखन प्रतियोगिता, संगीत, नृत्य, कला चित्र, कॉमेडी, सबका जन्मदिन मानाना इत्यादि व्होटस्प ग्रुप है I करीब 1800 से ज्यादा लोग इस प्रकाशन से जुड़े हैं I इसी के दौरान हाल ही में कुछ अवार्ड्स भी प्राप्त किये है I अवार्ड्स के नाम निम्नलिखित है :-
- इंडियन अचीवर फोरम
- नैशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड
- इनकेडिबल इंडियन अवार्ड्स की तरफ़ से बेस्ट पब्लिशर ऑफ द ईयर 2022
- वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से फास्टेस ग्रोइंग पब्लिकेशन अवॉर्ड
- एशिया`स टॉप 100 entrepreneur 2023
और कई गूगल फीचर, आर्टिकल में एस जी एस एच प्रकाशन मौजूद है I इनका एक यूट्यूब चैनल भी है; जिसमें वह उनके द्वारा प्रकाशित लेखको का साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी होता है I कुछ स्पर्धाएं भी होती है यूट्यूब में और कुछ ज्ञान भी देते है जिससे लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले!
एस जी एस एच ने सिर्फ दिखावे के लिए अच्छाई और खुशियों का सिर्फ स्लोगन ही नहीं लेकिन उसको अपने साथ चलाया भी है I एस जी एस एच ने बहुत सारे उतार चढाव देखे हैं I आज आर्थिक वृद्धि इनकी कम है लेकिन ईमानदारी, मेहनत, सच्चाई, अच्छाई और खुशियों का सबसे बड़ा उदाहरण सिर्फ एस जी एस एच ही है I