स्वागत है आप सभी का आज के बेहतरीन लेख में, जिसका विषय है ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ , जोकि पूर्व में ‘एस जी एस एच पब्लिकेशन’ के नाम से संचालित था | वास्तव में ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ सिर्फ एक प्रकाशन नहीं है अपितु स्वयं में जीवन की जिजीविषा और संघर्ष की कहानी समेटे एक किताब है, जिसकी संस्थापिका हैं – दिव्या त्रिवेदी जी |
इस सफर की शुरुआत हुई थी ‘अच्छाई और खुशियाँ फैलाने’ की खूबसूरत सोच के साथ, परन्तु यह तो सभी को ज्ञात है कि व्यवसाय और जीवन का ध्येय दो बेहद ही भिन्न विषय हैं | यह दोनों एक-दूसरे से कभी भी समानता नहीं रख सकते | व्यवसाय में अच्छे-बुरे का ध्यान देना पड़ता है और आलोचना तथा प्रशंसा दोनों को समान रूप से महत्व देना होता है | जीवन के ध्येय में आलोचना-प्रशंसा, लाभ-हानि का कोई स्थान ही नहीं होता | यह तो कर्म पर टिका होता है | जीवन का असल उद्देश्य सदैव अग्निपरीक्षा समान होता है | यहाँ आप को तपना होता है अकेले, दृढ़तापूर्वक | और व्यवसाय में तो ना चाहते हुए भी स्वार्थ का समावेश हो ही जाता है |
राष्ट्रीय शिक्षा नीति : एक परिदृश्य, तीसरा PEG, आत्मा लोक की सैर, कथा कुंज, ताब, तलाश अभी बाकी है, काव्य गुंजना, काव्य किरण, तेरा इंतजार नहीं ; इत्यादि और ऐसी ही सैकड़ों बेहतरीन किताबें अब तक इस प्रकाशन ने प्रकाशित किया है |
‘एस जी एस एच पब्लिकेशन’ का नाम परिवर्तन ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ के तौर पर 04 मार्च 2023 को हुआ |
विभिन्न गूगल साइट्स पर अब तक काफी सारे लेख इस प्रकाशन से जुड़े हुए प्रकाशित हो चुके हैं | इसके साथ ही यह प्रकाशन ‘न्यू ईयर स्पेशल पोयटिक कॉम्पिटिशन’ जैसी सुनहरे मंच की प्रतियोगिता भी आयोजित करवा चुका है | किताब संकलन, किताब प्रकाशन, विभिन्न सोशल साइट्स पर प्रकाशन से जुड़ी जानकारियाँ प्रकाशित करना, विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाने के साथ ही संस्थापिका का मुख्य ध्यान इस ओर भी रहा है कि लेखकों को उनके मेहनत का उचित पुरस्कार अवश्य मिले | इसमें वह काफी हद तक सफल भी हुई हैं |
यह तो हम सभी को पता है कि वर्तमान परिवेश में भारतीय हिंदी साहित्य जगत की क्या दशा है | लेखक विनोद कुमार शुक्ल इसका हाल का उदाहरण हैं | इस परिवेश में ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ इस उद्देश्य के साथ लेखन और प्रकाशन को बढ़ावा देता है कि, लेखन तो सुनहरा आयाम प्राप्त करे ही साथ ही लेखक को भी उचित मेहनत का फल और सम्मान मिले | साहित्य जगत उसी अवस्था में बेहतरीन माना जाएगा, जहाँ ‘मैं लेखक हूँ’ यह किसी के मुँह से सुनने पर कोई यह ना कहे कि ‘यह तो अच्छी बात है, लेकिन काम क्या करते हो?’
लेखन समाज का दर्पण है और लेखक इसमें कलम और शब्दों से प्रतिबिंब गढ़ता है | समाज की कुरीतियों से लेकर प्रेम तक पर कलम चलाने वाले हाथों को जब उसकी मेहनत का उचित फल मिलेगा उस दिन सरस्वती की कृपा के सब दावेदार होना चाहेंगे , लेखन को बढ़ावा मिलेगा और लेखकों को ससम्मान आजीविका का साधन भी प्राप्त होगा |
अब तक ‘एस जी एस एच पब्लिकेशन’ के बारे में बहुत सारे समाचार पत्रों में छप चुका है, साथ ही इसने अनेक सुनहरे प्रतिमान भी गढ़े हैं | परंतु दुर्भाग्यवश संस्थापिका को इसका नाम परिवर्तन करके ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ रखना पड़ा, क्योंकि उनको एहसास हुआ कि व्यवसाय और जीवन का उद्देश्य दोनों एक साथ होकर भ्रमित करते हैं साथ ही यह कभी भी साथ में संपूर्णता को प्राप्त कर ही नहीं सकते | व्यवसाय के मध्य ‘अच्छाई फैलाने’ का खूबसूरत उद्देश्य कहीं कुचला जा रहा था |
अब ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ और अच्छाई तथा खुशियाँ फैलाने का प्यारा उद्देश्य दोनों अलग-अलग हैं |
‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ का उद्देश्य है सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करना, एक सहारा बनना और एक पारिवारिक माहौल की नींव रखना | ठीक वैसे ही जैसे कलम और शब्द आपस में जुड़कर एक सहारा देते हैं मानसिक और भावनात्मक रूप से लड़ते हुए किसी भी इंसान को, जहाँ आपको भावनात्मक रूप से शब्दों से प्रेम हो जाता है| प्रकाशन का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति यह समझे कि किताबें जीवन का हिस्सा ही नहीं हैं, परंतु स्वयं किताबों में जीवन निहित है|
जैसा कि नाम से ही अर्थ स्पष्ट है ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’ यह दर्शाता है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वयं की किताब छपवाए, ज्ञान का प्रचार-प्रसार हो तथा संसार ज्ञान की जगमग दीप्ति से आलोकित हो|
तो उठाइए कलम, कॉफी की चुस्की के साथ लिख डालिए कोरे पन्नों पर अपने कोमल शब्दों को और भावनाओं के जादुई पिटारे से तैयार कीजिये एक बेशकीमती किताब तथा दीजिये अपने ख्बाबों को खूबसूरत सुनहरे लेखन के पंख | आपकी किताब प्रकाशित करने के लिए हैं हम ‘किताब राइटिंग पब्लिकेशन’| यहाँ आपके लेखन के सपने को दिया जाता है ऊँचा खुला आसमां, जहाँ आप सिर्फ उड़ते हैं अपनी कल्पनाशीलता के पंखों से|
इस लेख को पढ़ने के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं |
कठिन मेहनत करते रहिए और जुड़िये लेखन के सफर में हमारे साथ :-
वाट्सएप: +91 7506994878
इंस्टाग्राम: Kitab_writing_publication
मेल: kitabwritingpublication@gmail.com
सादर धन्यवाद,
किताब राइटिंग पब्लिकेशन |
लेखिका काजल द्विवेदी “कौमुदी “